Bank News 2025: बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव, ग्राहकों के लिए नए नियम लागू | Latest Bank Updates
भारत में बैंकिंग सेक्टर में हर महीने कुछ न कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। साल 2025 में भी बैंक ग्राहकों (Bank Customers) के लिए कई नए नियम लागू हो चुके हैं जिनका सीधा असर बैंकिंग सेवाओं, ट्रांजेक्शन चार्ज, लोन रेट और डिजिटल पेमेंट पर पड़ा है। यदि आप भी रोजाना बैंक का इस्तेमाल करते हैं, या UPI, ATM, PF, Loan या Net Banking से जुड़े हैं, तो यह Bank News Article आपके लिए बेहद उपयोगी है।
ATM Transaction Charges बदलेंगे
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने ATM उपयोग से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। जिसके अनुसा अब ग्राहकों को हर महीने 5 Free ATM Transactions मिलेंगे।।इसके बाद प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर ₹21 तक का शुल्क लागू होगा। कैश विड्रॉल लिमिट बदलकर ₹20,000 प्रति दिन कर दी गई है।
यह बदलाव Cash Handling Cost बढ़ने के कारण किया गया है।
UPI Payments पर नया MDR चार्ज लागू
साल 2025 में UPI Transaction Fee को लेकर बड़ी अपडेट आई है जिसके मुताबिक 2000 रुपये से ऊपर के मर्चेंट पेमेंट पर 0.1% MDR शुल्क लागू होगा। आम UPI-to-UPI पेमेंट (P2P) पर अभी भी कोई शुल्क नहीं है।
पेटीएम, फोनपे और गूगल पे ने भी प्रीमियम पेमेंट सर्विस शुरू की है।।यह बदलाव Digital Infrastructure को मजबूत करने के लिए किया गया है।
Bank FD Interest Rate 2025 Update
कई प्रमुख बैंकों—SBI, HDFC, ICICI, PNB और BOI ने फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD Rates 2025) में बदलाव किया है। SBI ने 1–2 साल FD पर 6.80% ब्याज देना शुरू कर दिया है।।वरिष्ठ नागरिकों को अब 7.30% तक ब्याज मिलेगा। प्राइवेट बैंकों में यह रेट 7.5% से 8% तक है।
FD निवेशकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।
Bank Loan Interest Rate में बढ़ोतरी
RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट में बदलाव किया है, जिससे Loan EMI बढ़ सकती है। जिसके अनुसार होम लोन EMI में ₹400–₹800 प्रति लाख की बढ़ोतरी कार लोन पर ब्याज दरें 8.75% से बढ़कर 9.20% पर्सनल लोन पर भी 0.25% तक बढ़ोतरी EMI भुगतान करने वालों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
PF Withdrawal और Bank Linking का नया नियम
EPFO ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसके मुताबिक बैंक अकाउंट को Aadhaar-Verified Status में होना जरूरी है आपको बता दे की।PF Withdrawal केवल एक्टिव बैंक अकाउंट में ही संभव। नहीं होगा इसके अलावागलत बैंक डिटेल देने वालों के क्लेम रुक सकते हैं।यह अपडेट करोड़ों कर्मचारियों को प्रभावित करेगा।
Jan Dhan Account Holders के लिए बड़ी खुशखबरी
सरकार ने जन धन खाताधारकों को लेकर 2025 में नया अपडेट लागू किया है। जिसके अनुसार हम आपको बता दें कि।ओवरड्राफ्ट लिमिट बढ़ाकर ₹20,000 की गई और साथ मेंरूपे कार्ड पर ₹2 लाख तक की Accident Insurance जारी कर दिया गया है किसके फलस्वरूप
महिलाओं के लिए विशेष बचत दर 7% तक हो सकता है इससे गरीब और ग्रामीण परिवारों को फायदा मिलेगा।
Net Banking और KYC के नए नियम
RBI ने KYC को आसान करने के लिए बड़ा सुधार किया है जिसका लाभ करोड़ बैंक खाता धारकों को मिलेगा आपको बता दे कि आप बैंक खाता खोलने के लिए आपको भी वीडियो केवाईसी करनी होगी इसके अलावा प्रत्येक 3 साल में आपको अपनी केवाईसी अपडेट करनी होगी और जो लोग केवाईसी नहीं करवाएंगे उनको लेनदेन की एक विशेष लिमिट दी जाएगी जिसके कारण उनका बैंकिंग संबंधित सुविधाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ सकता है